Rajasthan News: उत्तर-मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खंड पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत मथुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी ट्रेन के समय, डेट और परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी में संशोधन करते हुए सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनाल-रेवाड़ी किया गया है.


इन ट्रेनों का बदला रूट


1. गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन कोच्चीवली से 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी और 3 फरवरी को चलने वाली गाड़ी और चंडीगढ़ से 27 दिसंबर, 3, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी और 2 फरवरी को चलने होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग की जगह दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी.


2. गाड़ी संख्या 12903/12904 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 25 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग की जगह दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी.


3. गाड़ी संख्या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी और 4 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी और हजरत निजामुद्दीन से 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी और 1, 5 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग की जगह दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी.


4. गाड़ी संख्या 12909/12910 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी और 1, 3 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी और हजरत निजामुद्दीन से 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और 2, 4 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग की जगह दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी.


कासगंज-भरतपुर-कासगंज सवारी गाड़ी आंशिक रूप से रद्द 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि पूर्व में जारी अधिसूचना में पूरी तरह से निरस्त गाड़ी संख्या 05423/05424 काशगंज-भरतपुर-काशगंज को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. अब यह गाड़ी निर्धारित तारीखों पर मथुरा कैंट-भरतपुर के बीच चलेगी. यह गाड़ी 22 जनवरी से 5 फरवरी तक कासगंज की जगह मथुरा कैंट से चलेगी. वहीं 23 जनवरी से 5 फरवरी तक भरतपुर से मथुरा कैंट तक जाएगी. गाड़ी संख्या 05424 भरतपुर-कासगंज 6 फरवरी को रैक के अभाव में निरस्त रहेगी.



Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद