Rajasthan News: जोधपुर में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को लेकर कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और जिला स्तर पर संभावित आपातकालीन स्थितियों से निपटने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

जिला कलक्टर ने कहा, यदि किसी कारणवश ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न होती है और विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो सायरन की सूचना प्रणाली प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर जनरेटर की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि सायरन समय पर बज सकें और आमजन को सतर्क किया जा सके.

परिवहन विभाग को बसों की तैयारी रखने के निर्देश

परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि आपातकालीन स्थिति में आमजन के सुरक्षित आवागमन के लिए आरएसआरटीसी और निजी बसों की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर बसों की उपलब्धता, त्वरित राहत और स्थानांतरण के लिए एक संचालित योजना तैयार की जाए.

चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों की समुचित व्यवस्था

बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी राजकीय अस्पतालों, निजी चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में बेड, रक्त यूनिट और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. विशेष ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाने के निर्देश भी ताकि किसी भी स्थिति में रक्त की कमी न हो.

जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित निर्णय, समन्वय और सजगता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ “रीस्पॉन्स प्लान” तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें संसाधनों का वास्तविक समय पर उपयोग सुनिश्चित हो सके. आमजन की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसी किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की त्वरित और प्रभावशाली प्रतिक्रिया ही जनसुरक्षा की गारंटी होगी. सभी विभाग इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें.

इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम ) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय)  सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर(शहर) उदयभानु चारण सहित डिस्कॉम,परिवहन, बीएसएनएल, चिकित्सा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.