Rajasthan News Today: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान से लगे सीमावर्ती जिलों में दुश्मन देश की ओर से हमले की संभावना की वजह से तनाव का माहौल है. इस बात के मद्देनजर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को आपात हालात से निपटने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक में शामिल अफसरों से कहा, "नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुहैया कराएं. साथ ही सभी जरूरी काम को समय से पूरा करें. उसे आगे के लिए न टालें." राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान ही आदेश जारी कर सीमावर्ती जिलों में खाली पड़े सभी पदों को तुरंत भरे जाने का निर्देश दिया. CM के आदेश के कुछ देर बाद ही बॉर्डर वाले जिलों में खाली पड़े सभी पदों को भर दिया गया. 

बाड़मेर में अफसरों की तबादला सूची जारी 

भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे हालातों के बीच सीएम भजनलाल शर्मा से आदेश मिलने के तत्काल बाद स्वायत शासन विभाग ने खाली पदों को भरने के लिए अफसरों की तबादला सूची जारी की. तबादला सूची के मुताबिक संतलाल मक्कड़ को बाड़मेर नगरपरिषद आयुक्त, जितेंद्र सिंह को बाड़मेर राजस्व अधिकारी नगरपरिषद, अनिल झिगोनिया को चोहटन नगरपालिका अधिशासी अभियंता, रवि कुमार धोरीमन्ना नगरपालिका अधिशासी अभियंता, सुरेश कुमार जीनगर गुड़ामालानी और सुमेर सिंह अधिशासी अभियंता सिणधरी और अभिषेक शर्मा को बाड़मेर नगरपरिषद सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

5 जिलों में स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद 

पाकिस्तान की ओर से हो रहे हवाई हमले के मद्देनजर राजस्थान के 5 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे.

दूल्हा दुल्हन ने अंधेरे में लिए सात फेरे

इससे पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में भी कल रात अचानक ब्लैकआउट करने के निर्देश जारी किए गए. ब्लैकआउट के अंधेरे में ही एक गेस्ट हाउस में शादी की रस्में अदा की गई. दूल्हा दुल्हन ने अंधेरे में ही सात फेरे लिए. उन्होंने कहा कि उनके लिए शादी की खुशियों से ज्यादा जरूरी देश की सुरक्षा है. इसी वजह से उन्होंने ब्लैकआउट के आदेश का सम्मान करते हुए अंधेरे में ही शादी की सभी रस्में अदा की है.