Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर भरतपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भरतपुर जिले सभी पेट्रोल पंप आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते बंद हैं. पेट्रोल पंप बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. 13 और 14 सितम्बर को दो दिन सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक राजस्थान के सभी पेट्रोल पम्प बंद किये गए थे, लेकिन सरकार से वार्ता नहीं होने के कारन 15 सितंबर से पेट्रोल पम्प डीलर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.


जानकारी के अनुसार राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स द्वारा वैट को कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में लगभग 6800 पेट्रोल पंप पर आज से ताला लटक गया है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार वैट कम करें, अगर सरकार वैट काम नहीं करेगी तब तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. शुक्रवार 15 सितंबर से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स के आव्हान पर राजस्थान के सभी पेट्रोल पम्प संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर पेट्रोल पंप बंद रखेंगे.


राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट है, देश के अन्य राज्यों में वैट कम होने के कारण पेट्रोल डीजल सस्ता है.  राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 और डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है. वहीं हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 और डीजल पर 16 प्रतिशत वैट है. पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 और डीजल पर 09.92 प्रतिशत वैट है. दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 और डीजल पर 16.75 प्रतिशत वैट है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 और डीजल पर 17.08 प्रतिशत वैट है. अब राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है की राजस्थान में भी अन्य राज्यों की तरह वैट कम किया जाए. जिससे पेट्रोल - डीजल के दाम कम हो सके.


पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के भरतपुर जिला अध्यक्ष ने बताया है कि राजस्थान में अन्य राज्यों से वैट ज्यादा है. वैट ज्यादा होने के कारण राजस्थान में डीजल और पेट्रोल काफी महंगा है. इसकी वजह से राजस्थान में पेट्रोल पंप पर बिक्री कम है. जिसका खामियाजा सरकार को भी भुगतना पड़ रहा है. इस से राजस्व की हानि हो रही है.  राजस्थान में डीजल पर 19 .03 प्रतिशत वैट है और पेट्रोल 31. 04 प्रतिशत है, अगर अन्य राज्यों की बात की जाये तो पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 और डीजल पर 09.92 प्रतिशत वैट है.  हरियाणा में भी कम है. देश में राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट है. 


जब तक वैट कम नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगी
भरतपुर जिले में 182 पेट्रोल पंप है, जिसमे से 21 पेट्रोल पंप बंद हो गए है और आधे पेट्रोल पंप लाइन में है, जो पेट्रोलियम पदार्थ नहीं बिकने के कारण बंद होने के कगार पर है. बिक्री कम होने के कारण पेट्रोल पंप के खर्चे भी नहीं निकल रहे है.  पेट्रोल पंप बंद होने से कर्मचारी बेरोजगार हो रहे है सरकार को भी नुकसान हो रहा है. जब तक वैट कम नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में हॉस्टल के रास्ते में भरा कीचड़, निकल रहे सांप, डॉक्टर्स ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी