राजस्थान के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग कलियुगी पुत्र द्वारा जन्म देने वाली अपनी ही मां के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कामां थाने के एसआई अंतू लाल ने बताया कि आरोपी बेटे ने होटल में काम करके कमाए सात हज़ार रुपए अपनी मां रुक्सीना के पास रखे थे. बेटे ने मां से जब ये रुपये वापस मांगे तो मां ने सुरक्षा के लिहाज़ से उसे रुपये देने से मना कर दिया जिससे नाबालिग बेटा उत्तेजित हो गया.

Continues below advertisement

हत्या की भयावहता

गुस्साए कलियुगी बेटे ने घर में रखे लोहे के सरिये से अपनी मां के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कामां पुलिस द्वारा गंभीर रूप से लहूलुहान रुक्सीना को तुरंत कामां अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाए जाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पिता की तहरीर पर कलियुगी बेटे के खिलाफ कामां थाने में मां की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है. 

Continues below advertisement

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट और मथुरा से लाए पैसे बने विवाद का कारण

मृतका के पति सौराव मेव ने अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि बेटा उत्तर प्रदेश के मथुरा से 10 हजार रुपए लेकर आया था. उसने 3 हजार रुपए अपने खर्च में इस्तेमाल कर दिए और 7 हजार रुपए अपनी मां रूकसीना को दे दिए थे. इसी पैसे को लेकर बेटे और मां के बीच विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर हो गया. परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, पैसे लौटाने को लेकर बेटे की गुस्से भरी प्रतिक्रिया ने स्थिति को और बिगाड़ दिया, और अंततः यह विवाद हत्या की मुख्य वजह बन गया.