Katrina Kaif and Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की चर्चाएं हर तरफ हैं. वहीं इन दोनों की शादी को लेकर ज्योतिष आचार्य अंकगणित के अनुसार नक्षत्र का क्या मानना है कैसा रहेगा दांपत्य जीवन दोनों की ग्रह नक्षत्र कितने अनुकूल है इसको लेकर जोधपुर के पंडित सुरेश श्रीमाली ने दावा किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
जानिए कैसा होगा जीवनपंडित सुरेश श्रीमाली के मुताबिक जब भी किसी की शादी होती है केतु राशि का होना जिससे विवाह में विलंब हो ना लड़ाई झगड़े हो ना या विवाह हो के कुछ दिनों बाद दोनों को अलग होना ऐसी परिस्थितियां भी बनती हैं. इसमें शादी के दौरान चंद्रमा की अहम भूमिका होती है और चंद्रमा की बात करें तो कैटरीना कैफ के जन्म राशि वैसे वहीं नौ तारीख को सवाई माधोपुर की राशि में कुंभ का चंद्रमा रहेगा क्योंकि कैटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए सही नहीं है यह विलम्भ डालता है.
गुस्से पर रखना होगा काबूकैटरीना कैफ का शादीशुदा जीवन वर्ष 2023 में जब शनी अपनी चाल बदलेगा तो लड़ाई झगड़े वह व्यवधान पैदा होंगे ऐसे में कैटरीना कैफ अपने गुस्से पर काबू रख पाए तो शादीशुदा जीवन ठीक-ठाक चला पाएंगी. नौ तारीख को शादी से पहले षडाष्टक दोष का निवारण किया जाए तो वैवाहिक जीवन बढ़िया चल सकता है, लेकिन एक बात यह भी है कि जब षडाष्टक दोष कुंडली में है तो ऐसे में दोनों को कोई भी कदम सोच-समझकर ही उठाना चाहिए.
षडाष्टक दोष अहमकैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी को लेकर ज्योतिष के अनुसार षडाष्टक दोष को अहम बताया है, जिसके चलते लड़ाई झगड़े व दूरियां बढ़ सकती हैं. इसका एक उदाहरण देकर बताया कि डॉक्टर को पता है कि दोनों का ब्लड ग्रुप हैं तो उनका खून नहीं चढ़ाते हैं वैसा ही इन दोनों कुंडलियों में हैं.
ये भी पढ़ें