Hindu Nav Varsh 2023: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है. इस साल 22 मार्च से हिंदू नववर्ष प्रारंभ होगा. बुधवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हिंदू नववर्ष हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. विशाल केसरिया शोभायात्रा निकाली जाएगी. इससे पूर्व मंगलवार शाम पूर्व संध्या के मौके पर नव संवत्सर मेला आयोजित किया जाएगा. मेले के दौरान महाआरती और तालाब में दीपदान करेंगे. देवों और महापुरूषों के चरित्रों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा. नववर्ष आगमन को लेकर हिंदू समाज में उत्साह का माहौल दिख रहा है.


आज सवा लाख बत्तियों से महाआरती
नववर्ष की पूर्व संध्या पर ब्यावर में सुभाष उद्यान स्थित तालाब की पाल पर नव संवत्सर मेला आयोजन किया जाएगा. मंगलवार शाम 6 बजे पूजन के बाद दीपदान शुरू करेंगे. बच्चों के लिए विविध वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बच्चे भगवान और महापुरूषों पर आधारित वेशभूषा पहनकर शामिल होंगे. श्रेष्ठ रहने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय को आयोजन समिति पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी. पांच बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देंगे. शाम 7.30 बजे पाल पर स्थित हनुमान मंदिर में सवा लाख बत्तियों से महाआरती की जाएगी. सभी को श्रीफल का प्रसाद दिया जाएगा. नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपदान कार्यक्रम के दौरान मेला स्थल पर झूले, खिलौने और स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई जाएगी.


शोभायात्रा का आकर्षण होंगी झांकियां
नववर्ष महोत्सव समिति बुधवार को विशाल शोभायात्रा निकालेगी. 51 देवी-देवताओं व महापुरुषों की झांकियां विशेष आकर्षण होंगी. शोभायात्रा में महामंडलेश्वर कपिल मुनि, संत केवलराम रामस्नेही, महंत फतेहगिरी, साधु-संत, 100 ढोल ताशे और नगाड़े, शिव तांडव नृत्य, बीरबल नृत्य, 21 सफेद घोड़े, इस्कॉन भजन मंडली, बैंड वादक व केसरिया पहने लोग शामिल होंगे. आर्य वीर दल के पहलवान शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन करेंगे. शाम 4 बजे सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री प्रसन्न गणपति मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर जैन नसियां, अजमेरी गेट, भारत माता सर्किल, पाली बाजार, चांगगेट, मालियान चौपड़, तेलियान चौपड़, महावीर बाजार होते हुए सुभाष उद्यान पहुंचेगी. आयोजन के लिए शहर में भगवा झंडियां लगाई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: भरतपुर में बारिश और ओलों से फसलों का भारी नुकसान, कलेक्टर ने प्रभावति इलाकों में जाकर देखी तबाही