Kota Heat Wave Alert: कोटा में एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. गुरुवार को पारा फिर एक बार बढ़ गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की त्वचा झुलसने लगी है और गले बार-बार सूखने लगे हैं. दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों से चेहरा गर्म हो रहा है और आंखों में जलन बनी हुई है. 


पानी भी अब प्यास नहीं बुझा पा रहा है. दोपहर में सन्नाटा दिखाई देता है और शाम होते-होते लोग घरों से बाहर नजर आते हैं. तेज धूप से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर के समय सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई. रविवार को पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


ठंडे पेय पदार्थ पहुंचा रहे राहत
शहर में गर्मी के असर से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. ठंडे पेय पदार्थ लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं. आइसक्रीम, कुल्फी, गन्ने का रस, शर्बत, सोडा, की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इसके साथ ही गर्मी में सेवन करने वाले खाद्य पदार्थों की भी सेल बढ़ गई है. लोग अपने परिवार के साथ रात को घूमने के लिए निकल रहे हैं और दिन में लोग घरों में कैद नजर आते हैं.


पिछले सात दिन में इस तरह रहा पारा 
19 मई 45.2 अधिकतम, 32.2 न्यूनतम
18 मई 45.5 अधिकतम, 31 न्यूनतम
17 मई 45.3 अधिकतम, 28.8 न्यनतम
16 मई 44.2 अधिकतम, 29 न्यूनतम 
15 मई 42.2 अधिकतम, 27.9 न्यूनतम
14 मई 40.9 अधिकतम, 30 न्यूनतम
13 मई 43.1 अधिकतम, 27.2 न्यूनतम


यह भी पढ़ें: पुलिस से नाराज बांसवाड़ा BAP उम्मीदवार राजकुमार रोत बैठे धरने पर, मतदान के दौरान लगाए थे ये आरोप