Happy Holi 2023 Wishes: देशभर में होली (Holi) की धूम मची है और ऐसे में हर व्यक्ति अलग ढंग से होली का पावन पर्व मनाने में लगा हुआ है. हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन रंगों का त्योहार होली मनाई जाती है. सभी लोग अपनी आपसी रंजिशें भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग ढंग से होली मनाई जाती है. यहां तक कि होली को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है.


कहा जाता है कि पहली बार भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) ने ब्रज में होली खेली थी यही वजह है कि इस पर्व का काफी महत्व है.अब होली के इस खास पर्व पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को होली की शुभकामना संदेश देना तो जरूरी हो ही जाता है. आप होली पर अपने दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं और इस शुभ अवसर को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.


होली पर प्रियजनों को भेजें ये संदेश-
1.कान्हा की पिचकारी और राधा का रंग
आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी
इस रंग का है ना कोई जात-पात और ना ही कोई बोली.
आपको होली की ढेरों शुभकामनाएं!




2.गुलाल का रंग,गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी,अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार.




3.यही मेरी दिल से दुआ है
फागुन का ये रंगीन उत्सव
आप सभी के जीवन में लाए ढेरों खुशियां.
होली की ढेरों शुभकामनाएं !




4.अपनी दुश्मनी भुला दें।
कई होलियां सूखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें.
हैप्पी होली 2023!




5.हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है, सभी को होली में रंग लगाते चलो.




6.आपको आज मुबारक हो, कल भी हो मुबारक
होली का एक-एक पल हो मुबारक
इस रंग-बिरंगी होली में
होली का हर रंग हो आपको मुबारक.
हैप्पी होली 2023




7.रूठे यार को मनाना है,
इस बार गिले शिकवे मिटाना है,
तो आ गया होली का त्योहार,
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत.




8.होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्योहार हो.
हैप्पी होली !


ये भी पढ़ें: DNP-- Rajasthan News: मैले कपड़ों मे बस में सफर कर रहे मजदूरों से पास मिली नोटों की गड्डियां, पुलिस ने जब्त किए 33 लाख रुपए