Hanuman Beniwal Protested in Jaipur: राजस्थान में साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर कूच करने के लिए सड़कों पर उतरे. ये लोग दोपहर करीब 3:30 बजे शहीद स्मारक से सीएम आवास के लिए निकले तो पुलिस ने कमिश्नरेट के बाहर इन्हें रोक लिया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सड़कों पर डबल लेयर की बैरिकेडिंग कर दी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए. टियर गैस और पानी की बौछार करने वाली गाड़ियां बुला ली गई. सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ ही उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और दर्जनों अभ्यर्थी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. पुलिस ने हर तरफ से रास्ता बंद कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई.
कमिश्नरेट के बाहर काफी देर तक हंगामे और अफरा तफरी के हालात रहे. अभ्यार्थियों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर अनूठे अंदाज में विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग की गई. कहा गया कि कई कमेटियों ने भर्ती में गड़बड़ी के आरोप सही पाकर इसे रद्द करने की सिफारिश की थी, इसके बावजूद भर्ती को अभी तक रद्द नहीं किया गया.
करीब घंटे भर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने सांसद हनुमान बेनीवाल समेत 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन्हें वैन में जबरन भरकर ले गई. सांसद हनुमान बेनीवाल समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सड़कों से बैरिकेडिंग हटाकर रास्तों को खाली कराया. इस दौरान कमिश्नरेट के बाहर काफी देर तक अफरा तफरी के हालात रहे. इस मौके पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि युवाओं के साथ जो नाइंसाफी हुई है, उसे खत्म करने के लिए वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे, भले ही उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े.
इसे भी पढ़ें: अजमेर दरगाह मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई, CAG ने कानूनी प्रक्रिया के पालन का किया दावा