'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि 8 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत हुई. दो दिन चला. आपने कहा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. ऐसा लग रहा था कि भारत, पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर रहा था. सिंदूर तो भारत ने पाकिस्तान के अंदर भर दिया. पाकिस्तान तो भारत की पत्नी हो गई. सिर्फ विदाई रह गई, लेकर आ जाओ आप.

आतंकवाद हिंदुस्तान के अंदर नया नहीं है- बेनीवाल

उन्होंने आगे कहा, ''आतंकवाद हिंदुस्तान के अंदर नया नहीं है. कांग्रेस के समय भी था, बीजेपी के समय भी है.'' उन्होंने ये भी कहा, ''पांच दिन तक लगातार सदन बाधित रहा. पूरा देश देख रहा था. ये चर्चा पहले ही दिन हो जाना था, फिर पांच दिन बाधित क्यों रहता? पूरे देश के मन में था कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा होनी चाहिए.'' 

हमारे सिस्टम के अंदर चूक रही होगी- बेनीवाल

नागौर से 'इंडिया' गठबंधन के सांसद ने ये भी कहा, ''पहलगाम में धर्म पूछकर हत्या की गई. यह बेहद ही निंदनीय कृत्य था. जिसने भी इस खबर को देखा, उसने यही कहा कि हम आज भी सुरक्षित नहीं हैं. हमारे सिस्टम के अंदर चूक रही होगी. आतंकी वहां तक कैसे पहुंच गए? वहां इतनी संख्या में पर्यटक आते हैं तो सुरक्षा के क्या इंतजाम थे?

पहलगाम हमले के कितनी देर बाद मदद पहुंची- हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने आगे सवाल पूछा, ''पहलगाम में हमला होने के कितनी देर बाद वहां मदद पहुंची? पूरा देश उस दिन रोया था.'' सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''आप तो कह रहे थे कि पीओके पर कब्जा कर लोगे. आपने 2014, 2019 और 2024 में भी ये बात कही. हर हिंदुस्तानी के मन में था कि अबकी बार पाकिस्तान का इलाज हो जाएगा.'' 

घुसपैठ कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए-हनुमान बेनीवाल

उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान सवाल किया, ''घुसपैठ कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए, ये देश जानना चाहता है. अग्निवीर योजना की वजह से सेना का मनोबल गिर गया है. इसको समाप्त करें, मैं उस जाति से आता हूं, जिस जाति से सबसे ज्यादा लोग सेना में जाते हैं. व्यापारी लोगों को क्या पता कि सेना क्या होती है. हम सब सेना को सैल्यूट करते हैं.