Protest Against Removal Of Veer Tejaji Statue: राजस्थान के बाड़मेर जिले के रीको पुलिस थाना क्षेत्र के जसदेर तालाब के पास स्थित तिलक नगर में शनिवार को लोक देवता तेजाजी महाराज की स्थापित प्रतिमा को प्रसाशन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया. प्रशासन के इस तरह के रवैये को लेकर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रात को मौके पर जमा हो गई. वीर तेजाजी महाराज के मूर्ति स्थल पर लोगों ने पूजा पाठ किया उसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया.


दूसरे दिन रविवार को वीर तेजा जी की प्रतिमा वाले स्थल पर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित कांग्रेस बीजेपी और आरजेडी के नेता पहुंचे.  सभी ने कहा कि तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन लोगों की आस्था का सम्मान करें और प्रतिमा के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करें.


आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर किया है. ट्वीट पर उनहोंने लिखा है कि बाड़मेर ग्रामीण के तिलक नगर में स्थित लोक देवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के लिए कुछ लोग और प्रशासन प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर तेजा भक्त धरने पर बैठे हैं. मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैंने बाड़मेर एसपी से बात की है. बेनीवाल ने कहा तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रशासन लोगों की आस्था का सम्मान करें और प्रतिमा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें.


पूजा पाठ और रात्रि जागरण का हुआ आयोजन
बाड़मेर के तिलक नगर में स्थापित वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हटाने के प्रयास को लेकर  विवाद बढ़ गया. पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को हटाने का प्रयास किया गया जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए देर रात तक सैकड़ों की तादाद में लोग विवादित स्थल पर इक्कठा हो गए. लोगों ने पूजा पाठ भी किया और रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया.


वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के प्रशासन के प्रयास के बाद सर्कल पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में तेजा भक्तों बैठे रहे वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा के स्थल पर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम व बीजेपी-कांग्रेस व आरएलपी के नेता पहुंचे. सभी नेताओ ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. आघोर की जमीन पर बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को टीम मौके पर पहुंची. उसी दौरान लोगो ने विरोध शुरूकर दिया पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को समझा इस कार्य दूर हटाने की कोशिश की गई लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे .


ये भी पढ़ें: Satya Pal Malik Rajasthan Visit: राजस्थान के दौरे को रहस्यमयी रखना चाहते हैं सत्यपाल मलिक! आखिर क्या हो सकती है वजह?