Haj Yatra New Guidelines: साल 2023 की हज यात्रा के जरिए मासूम बच्चे अपने अम्मी-अब्बू के साथ अल्लाह पाक के सबसे बड़े घर यानी खाने काबा का दीदार नहीं कर सकेंगे. सऊदी अरब सरकार ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की हज यात्रा पर पाबंदी लगा दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. इसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इससे पहले जारी गाइडलाइन में उम्र की कोई बंदिश नहीं थी. सऊदी अरब सरकार के फैसले से हज यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे मासूमों के चेहरों पर मायूसी छा गई है.


12 साल से ज्यादा होनी चाहिये उम्र


सरकार हज यात्रा के लिए आवेदन ले रही है. 10 फरवरी से अब तक 12 साल से कम उम्र के कई बच्चों ने आवेदन किया था. अब नई गाइडलाइन आने के बाद उन सभी बच्चों के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं, जिनकी उम्र 30 अप्रैल 2023 को 12 साल से कम होगी. सरकारी आदेश के कारण बच्चे इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का-मदीना की हज यात्रा नहीं कर सकेंगे.


ऑनलाइन आवेदन की डेट


हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं. आगामी 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे. हज पर जाने वाले लोगों को अपने मूल दस्तावेज जमा करवाने होंगे. दस्तावेज जमा होने के बाद ही आजमीन आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे. इसके लिए स्थानीय हज कमेटी आजमीनों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगी.


हज का मुकद्दस सफर करीब 30 से 40 दिन का होगा. इसके लिए आवेदन फार्म स्वीकृत हो जाने के बाद पहली किस्त के रूप में 81 हजार 500 रुपये देने होंगे. पहली किस्त मार्च महीने में जमा करवानी होगी. दूसरी किस्त के रूप में 1.70 लाख देने होंगे. तीसरी किस्त मई माह में जमा करवानी होगी. हज इस्लामी तीर्थ यात्रा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह पवित्र स्थान है. यहां विश्व के सभी देशों से मुस्लिम कौम के लोग पहुंचते हैं. यह तीर्थयात्रा इस्लामी कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने की 8वीं से 12वीं तारीख तक की जाती है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, AIMIM चीफ ने दर्ज कराई शिकायत