Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में आईफा का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे थे और उनसे जब यहां पत्रकारों ने पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस पर उन्होंने हंसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया. भजनलाल शर्मा के इस जवाब पर अब कांग्रेस जमकर बीजेपी पर चुटकी ले रही है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने मान लिया कि पीएम मोदी जननेता नहीं बल्कि 'अभिनेता' हैं.
कांग्रेस नेता गोविंद डोटासरा ने वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ''सवाल- सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं? जवाब- नरेंद्र मोदी ये तो हम कब से कह रहे हैं.. कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं. देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं.''
गोविंद डोटासरा ने आगे कहा, ''कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में माहिर हैं.'' बता दें कि कांग्रेस अक्सर ही पीएम मोदी के कपड़ों औऱ भाषणों को लेकर तंज करती रहती है.
कांग्रेस का आरोप, गरीबों के पैसे पर सरकार ने डाला डाका
आईफा कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बॉलीवुड हस्ती जयपुर पहुंची थी. जयपुर में आईफा के आयोजन को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया है. उसका आऱोप है कि राज्य सरकार ने आईफा के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं. उसका आरोप है कि 30 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग की ओऱ से दिए गए हैं. पूर्व मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि गरीबों के खून-पसीने की कमाई पर सरकार ने डकैती डाली है और उनका पैसा आयोजन में लगा दिया. राज्य के लोगों की हालत खराब है. नाचने-गाने के लिए 100 करोड़ रुपये दे दिए और महंगे होटलों में फिल्मी सितारों के रहने की व्यवस्था की गई.