Jodhpur Crime News: राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू पुलिस थाना क्षेत्र के ऊंचाईडा में दोस्ती नहीं करन से नाराज एक सनकी आशिक ने दिनदहाड़े युवती की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक युवती से दोस्ती टूट जाने के बाद फिर से दोस्ती करना चाहता था. लेकिन युवती दोस्ती नहीं करना चाहती थी.जब युवती ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच दी. 


कैसे की हत्या


इस सनकी युवक ने अपने एक नाबालिग साथी की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपी ने दोस्ती नहीं करने से नाराज हो युवती का पहले ब्रेक वायर से गला दबाया फिर नुकीले सरिए से उस पर ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.


सात मई को ऊंचाईड़ा रहने वाले उम्मेद सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह ने एक रिपोर्ट दी गई थी.इसमें बताया गया था कि वो किशनगढ़ में मार्बल का काम करता है. उसके छोटे भाई विक्रम सिंह ने 2:00 बजे सूचना दी कि मां गांव गई हुई है और पिता खाटू खान में काम करने गए हुए थे. उसने देखा कि उसकी बहन मनीषा कंवर कमरे के फर्श पर पड़ी हुई थी और गले से ब्लड निकल रहा था. पूरा शरीर लहूलुहान था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मनीषा की हत्या कर दी है. 


आरोपी प्रकाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे दोनों दसवीं तक साथ ही पड़े हैं. दोनों के बीच स्कूल टाइम से दोस्ती थी. लेकिन जब स्कूल छूट गई और समझ आने लगी तो मनीषा ने दोस्ती तोड़ दी. लेकिन प्रकाश दोबारा मनीषा से दोस्ती करना चाहता था. इस पर जब उसने मनीषा को दोबारा दोस्ती के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. इससे नाराज होकर उसने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर मनीषा की हत्या कर दी.


12 घंटे में आरोपी तक पहुंची पुलिस 


बड़ी खाटू पुलिस थाना अधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. तकनीकी आधार पर जांच की गई. तमाम रास्तों से सीसीटीवी देखे गए. इस दौरान सामने आया कि आरोपी प्रकाश गुरुवार और मनीषा के बीच दोस्ती थी. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. प्रकाश फिर से मनीषा से दोस्ती करना चाहता था. लेकिन मनीषा उससे दोस्ती नहीं करना चाहती थी.इसी बात को लेकर प्रकाश लोहार पिछले 10 दिन से मनीषा को अपने साथी नाबालिग के साथ मिलकर उसकी हत्या की फिराक में था. आखिरकार सोमवार को उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने 20 साल के प्रकाश लोहार को गिरफ्तार कर उसके नाबालिग साथी को भी निरुद्ध कर लिया है.


ये भी पढ़ें