Gajendra Singh Shekhawat News: जोधपुर स्थानीय सांसद, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड का कार्य अगले 2 महीने में प्रारंभ हो जाएगा. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के रिश्ते को लेकर तंज कसा.
गजेंद्र सिंह शेखावत से पत्रकार ने सवाल किया कि गहलोत और पायलट किसी तरह से अलग-अलग नहीं है, वह दोनों एक हैं. इस पर उन्होंने कहा कि दोनों में मोहब्बत जरूर है. यह मोहब्बत एक ही पार्टी के 2 नेताओं के बीच है. एक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री रहा है, दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री. अगर किसी को शब्दों से यह एहसास कराना पड़े कि हमारे बीच मोहब्बत है, तो यह ठीक वैसा ही है, जैसे कोई पति अपनी पत्नी से कहे कि हमारे बीच मोहब्बत है.
जोधपुर में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव
एलिवेटेड रोड से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव है. पिछले लंबे समय से हम इसके लिए प्रयास कर रहे थे. कई तरह के तकनीकी अध्ययनों के बाद, कुछ छोटी-मोटी दिक्कतों को पार किया गया. मैं धन्यवाद करना चाहता हूं, देश के प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी का, उन्होंने जिस तरह का वादा हमसे किया था, उसके अनुरूप जोधपुर को यह सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सभी तरह की तैयारी हो चुकी है. टेंडर डॉक्यूमेंट पब्लिश हो गया है. टेंडर भी हो जाएगा और अगले 2 महीने के अंदर काम प्रारंभ हो जाएगा. नई तकनीकी के साथ में इस रोड को बनाने का निर्णय नितिन गडकरी ने किया है, जिसमें 2 पिलर के बीच में स्पैन सामान्यत जितना होता है, उससे दोगुना होगा. उसमें पिलर की संख्या कम होगी.
7.6 किमी एलिवेटेड रोड जोधपुर की लाइफ लाइन
शेखावत ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि एलिवेटेड रोड के पूरे होने के बाद में जोधपुर की ट्रैफिक समस्या से लंबे समय के लिए हमें निजात मिलेगी. निश्चित रूप से ये 7.6 किमी एलिवेटेड रोड जोधपुर की लाइफ लाइन बनेगी. केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि जिस आजादी को हमने लाखों कुर्बानियों के बाद में अर्जित किया था.
जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय दिल्ली में रहीं. सत्ता में रहीं. उनके चलते हुए, जिस तरह की परिस्थितियां साल 2014 से पहले बन गई थीं. भ्रष्टाचार के कारण, आतंकवाद के प्रहारों के कारण, बढ़ते हुए नक्सलवाद के कारण, पॉलिसी पैरालिसिस के कारण, भाई-भतीजावाद के कारण, सामान्य मानवी का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास डगमगाने लगा था. 11 साल के इस कालखंड में बड़े, कड़े, ऐतिहासिक और देशहित में फैसले लेकर मोदी सरकार वो विश्वास देश के आमजन में वापस स्थापित करने में कामयाब हुई है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकसित - गजेंद्र सिंह शेखावत
शेखावत ने कहा कि आज भारत की तरफ देखने की न केवल विश्व की दृष्टि बदली है, अपितु भारत का सामर्थ्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद में पूरे विश्व के सामने एक नए सिरे से गढ़ा गया है. मैं यह मानता हूं कि आज देश के 140 करोड़ लोगों की ताकत से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित हो सकता है, इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए देश आगे बढ़ रहा है.
वह आज दोपहर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे जोधपुर शहर भारतीय जनता पार्टी की मेज़बानी में जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में शामिल हुए. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 11 सालो में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों पर संवाद किया.