Rajasthan Lok Sabha Election 2024: जोधपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत का दर्द छलक उठा. उन्होंने कहा कि मेरे अपने ही मेरे मुंह पर कालिख पोत रहे हैं. विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेल भेजने की तैयारी कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि मां भगवती की कृपा रही अशोक गहलोत नाकाम हो गये. गजेंद्र सिंह शेखावत पोकरण विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी भावुक हो गये. उन्होंने लोगों से पूछा कि मेरा संरक्षण कौन करेगा. युवा मेरे खिलाफ लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप मेरे अपने हो. मेरा घर और दफ्तर हमेशा आप लोगों के लिए खुले रहेंगे.


चुनावी सभा में भावुक हुए केंद्रीय मंत्री


बता दें कि शेखावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर पश्चिमी राजस्थान में पानी नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोकने वाला कोई नहीं है. मेरा जन्म जैसलमेर में हुआ है. आप लोग मेरा संरक्षण नहीं कर रहे हैं.


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को हजारों करोड़ का फंड दिलवाया. गहलोत सरकार ने फंड का इस्तेमाल नहीं किया. अब आप बतायें केंद्र सरकार की भी सीमाएं होती हैं. जल का विषय राज्य सरकार का है.


गहलोत सरकार पर बोला करारा हमला


राज्य सरकार को काम करना चाहिए था. अब हमारी सरकार आ गई है. सरकारी स्तर पर मेरी बात टालने की हिम्मत किसी में नहीं है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके सारे काम जल्द पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार ने फंसाने चक्रव्यूह रचा. वकीलों पर 40 करोड़ रुपये सरकार ने खर्च कर दिये. मैंने 5 साल तक लोगों से संघर्ष किया है विधानसभा चुनाव से 2 दिन पहले तक गहलोत सरकार जेल भेजने में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरे दरवाजे पर आये हुए हर शख्स की बात सुनी गयी. 


Ram Navami 2024: जोधपुर में रामनवमी पर रामोत्सव पखवाड़े में पहुंचेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शहर में उत्सव का दिखेगा नजारा