राजस्थान के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल पर कल देर शाम जालौर शहर में एक वाहन में सवार लोगों ने हमला किया. हमले में उनकी गाड़ी का शीशा भी फोड़ा गया. वहीं पूर्व मंत्री के ऊपर हुए हमले में लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की. मेघवाल के साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

Continues below advertisement

घटना के समय और दौरे का विवरण

पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल कल जालौर दौरे पर रहे इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाड़ी में जिस साइड मेघवाल बैठे थे उसे साइड का शीशा भी तोड़ दिया गया घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वही कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए पूर्व मुख्यमंत्री ने जालौर पुलिस अधीक्षक से टेलिफोनिक वार्ता भी की और कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो. 

सोशल मीडिया पर माफ करने का फैसला

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रदेश की कानून व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हमलावर को हिरासत में लिया. मामले में नया मोड़ तब आया जब पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए 'हमलावर को माफ कर दिया'. हमलावर को पुलिस ने रात को ही पकड़ लिया था. इसके बाद मेघवाल ने हमलावर युवक को आगे से ऐसी गलती नहीं करने की सीख देकर माफ कर दिया.

Continues below advertisement

इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. और यह भी दिखाया है कि पूर्व मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से समझदारी और शांति का उदाहरण पेश किया है.