BITSAT Entrance Exam 2023 News: जेईई- मेन (JEE- Main) के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के रूप में जाने जानी वाली बिटसेट (BITSAT) की प्रवेश परीक्षा का  कार्यक्रम जारी कर दिया गया. बिटसेट  प्रवेश परीक्षा इस साल भी गत वर्ष की भांति दो सेशनों में होने जा रही है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के इंजीनियरिंग संस्थान बिट्स पिलानी की प्रवेश परीक्षा बिटसेट के आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.


जेईई-मेन की भांति ही इस वर्ष भी ये परीक्षा दो सेशन में करवाई जा रही है. परीक्षा का पहला सेशन 22 से 26 मई के मध्य और दूसरा 18 से 22 जून के मध्य आयोजित किया जाएगा. विद्यार्थियों को दोनों सेशन में बैठने का अवसर मिलेगा. स्टूडेंट्स को दोनों सेशन में परीक्षा देने पर उच्चतम बिटसेट स्कोर के आधार पर बिट्स में प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थी 9 अप्रैल तक बिट्स के दोनों परीक्षा सेशन के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं. 


कोटा में पहली बार होगी बिटसेट परीक्षा
विद्यार्थी चाहें तो अभी पहले सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरे सेशन के लिए आवेदन करने का छात्रों को दोबारा मौका दिया जाएगा. दोनों सेशन के आवेदन करने के लिए छात्रों को 5400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे वहीं छात्राओं के लिए ये शुल्क 4400 रुपये रक्खा गया है. इस साल बिटसेट परीक्षा कुल 63 शहरो में करवाई जाएगी. इस साल कोटा में पहली बार बिटसेट परीक्षा होगी. अब तक ये परिक्षा राजस्थान में केवल अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में ही  करवाई जाती रही है.
 
 ये रहेगा परीक्षा पैटर्न  
आहूजा ने बताया कि बिटसेट परीक्षा 130 प्रश्नों की होगी. इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री के 30-30 प्रश्न, मैथ्स के 40 प्रश्न, इंग्लिश प्रोफिशियंसी के 10 प्रश्न और लॉजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 3 अंक दिए जाएंगे. वहीं गलत उत्तर देने पर 1 नंबर की ऋणात्मक मार्किंग होगी. ये पूरा प्रश्नपत्र 390 अंकों का होगा. उन्होंने बताया कि आईआईटी बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 12वीं में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में औसतन 75 प्रतिशत अंकों की बोर्ड पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त इन तीनों विषयों में विद्यार्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. ये बोर्ड पात्रता सारी कैटेगिरी के लिए समान रूप से लागू होगी.


'घर वापसी' पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय बोले- 'गौ मांस खाने वाले भी हिंदू धर्म में लौट सकते हैं'