राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास भारतीय वायुसेना (IAF) का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. भानोदा गांव के पास हुए इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची.
वायुसेना ने कहा, ''भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के चूरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.''
IAF ने कहा, ''भारतीय वायुसेना को नुकसान पर गहरा दुःख है और वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.''
मानव शरीर के अंग मिले
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं.
हादसे वाली जगह के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें विमान का मलबा जलता दिख रहा है और धुएं का गुबार उठ रहा है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल की तरफ जा रहे हैं.
सीएम ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!''
जामनगर में भी हुआ था जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश
इससे पहले अप्रैल महीने में गुजरात के जामनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. यह घटना जामनगर के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई थी, जहां प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई थी. क्रैश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया था.