Rajasthan Crime News: राजस्थान के जालौर जिले के आहोर पुलिस थाना क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या एक वारदात हुई है. एक युवक बस स्टैंड की तरफ घूमने जा रहा था. उसी दौरान युवक की सरेआम कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया.इसके बाद वह सिर को हाथों में उठा कर चौराहे पर घूमने लगा. बाद में उसने उसे दूर ले जाकर फेंक दिया. इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 


कहां का है यह मामला


जालौर जिले के आहोर पुलिस थाना क्षेत्र के पादरली गांव निवासी 23 साल के किशोर सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह भोमिया राजपूत शाम करीब 6:30 बजे घूमने के लिए बस स्टैंड की तरफ गया था. इस दौरान आरोपी सांकला राम (50) वर्षीय पुत्र खीमाराम भील अपने घर के पास माताजी मंदिर के पास बने चबूतरे पर बैठा था. किशोर सिंह को आते देख सांकला राम खड़ा होकर मोटरसाइकिल पर बैठ गया. उसने किशोर सिंह के पीछे की तरफ जाकर मोटरसाइकिल रोकी. इसके बाद उसने मोटरसाइकिल के पीछे लगी कुल्हाड़ी को निकालकर किशोर के गले पर पीछे से वार कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले के बाद सिर जमीन पर गिर गया. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. इधर सरेआम गला काटकर हत्या करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव नही उठाने दिया और पहले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गया.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


डीएसपी रतन देवासी ने बताया कि मृतक के खिलाफ नकबजनी (चोरी सेंधमारी) के कुछ मामले दर्ज हैं. पुलिस ने देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है.हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के घर के बीच ज्यादा दूरी नहीं हैं. जहां घटना हुई है वहां आरोपी का घर हैं. आरोपी सांकला राम भील इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का काम करता है. उसकी पत्नी गांव में सब्जी बेचती है.


ग्रामीणों के अनुसार आरोपी सांकला राम और पीड़ित के बीच ऐसा कोई झगड़ा अभी सामने नहीं आया है. आरोपी के आसपास के लोग भी आरोपी के पास में नहीं आए. घटना के बाद आरोपी के घर घर के सदस्य फरार हो गए हैं. 


इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश


इस बर्बर हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने शांति व्यवस्था के लिए इंटरनेट सेवा बंद कने के आदेश जारी किया है. उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है. जालौर के पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने हालात को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है.


ये भी पढें:- Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस में चल रही अंतर कलह अब सड़कों पर आई, सीएम के गृह जिले में लगे ये पोस्टर