इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का त्यौहार ईद ए मिलाद उन नबी यानी बारावफात शुक्रवार (5 सितंबर) को पिंक सिटी जयपुर में भी पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. 

इस मौके पर जगह-जगह जलसे आयोजित किए गए और जुलूस निकाले गए. जयपुर के पुराने शहर में सभी जुलूस एक साथ मिलकर आगे बढ़े. इन जुलूसों में हाथी और ऊंट घोड़े भी शामिल रहे.

दिखी गंगा जमनी तहजीब

इस मौके पर जयपुर के अलग-अलग इलाकों में जुलूस निकाले गए इस जुलूस की खास बात यह रही कि हर बार की तरह इस बार भी गंगा जमुनी तहजीब का नजारा दिखाई दिया. हिंदू व्यापारियों ने जुलूस पर फूल बरसा कर स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी जुलूस में शामिल हुए और प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे के साथ सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी.

पैगंबर मोहम्मद का पैगाम लोगों तक पहुंचाया

जुलूस के जरिए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शख्सियत और उनके पैगाम के बारे में बताया गया. जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. वहीं इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया.

ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर जयपुर में अलग-अलग इलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठे हुए और जुलूस की शक्ल में रामगढ़ मोड़ स्थित करबला पहुंचे, जहां जुलूस संपन्न हुआ.

कांग्रेस विधायक हुए शामिल

जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने पैगंबर मोहम्मद के नारे लगाए. इसके अलावा भाईचारे का पैगाम दिया. जुलूस में जोरावर सिंह गेट पर कांग्रेस विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुए.

इस मौके पर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि भारत की यही पहचान है कि यहां सभी धर्मों के लोग अपना त्योहार हर्षोल्लास से मनाते हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद ए मिलाद उन नबी की बधाई दी.