Dungarpur Rape Case: राजस्था के डूंगरपुर में एक साल पहले एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. यह था स्कूली छात्राओं के साथ रेप का मामला. इस घटना में सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब पता चला कि रेप का आरोपी कोई और नहीं बल्कि स्कूल का प्रिंसिपल है.

Continues below advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कर अनुसंधान किया और फिर कोर्ट में ट्रायल चला. ट्रायल के बाद कोर्ट ने इस मामले में प्रिंसिपल को दोषी ठहराया है और सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषी प्रिंसिपल अंतिम सांस तक कारावास की सजा सुनाई है.

क्या है मामला?सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया की 31 मई 2023 को सदर थाने में नाबालिग बच्चियों के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया गया था कि 6 बच्चियां जिनकी उम्र 8 से 12 साल के बीच है, एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. जहां पर उसी स्कूल के 55 वर्षीय प्रिंसिपल रमेशचंद्र कटारा ने उनके साथ हैवानियत की. 

Continues below advertisement

आरोपी प्रिंसिपल बच्चियों को खेलने के बहाने बुलाता था. इसके बाद बच्चियों को स्कूल के कमरों में ले जाता था. जहां वह 8 से 12 साल की नन्ही बच्चियों के कपड़े उतारकर उनके साथ अश्लील हरकत की वारदात को अंजाम देता था. 

प्रिंसिपल रमेशचंद्र कटारा छुट्टी के दिन भी बच्चियों को स्कूल बुलाता और उनके साथ दरिंदगी करता था. दोषी प्रिंसिपल कभी कभार बच्चियों को अपने साथ घर भी ले जाता था और उनके साथ गलत काम करता था.

मासूम के पेट में दर्द से हुआ खुलासायह मामलाा उस समय उजागर हुआ जब स्कूल की एक बच्ची के गुप्तांग में चोट लगने के साथ पेट में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने जांच कर कई सबूत जुटाए. पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई.

अंतिम सांस तक जेल में रहेगा दोषीडूंगरपुर जिले की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 6 नाबालिग बच्चियों से हैवानियत करने वाले उसी स्कूल के प्रिंसिपल रमेशचंद्र कटारा को कठोर सजा सुनाई है. 

पॉक्सो कोर्ट ने  दोषी प्रिंसिपल मृत्यु पर्यन्त या अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने दोषी प्रिंसिपल पर 3.14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Video: विधानसभा में कविता पढ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर किया तंज, किन मुद्दों का किया जिक्र