Direct Flight From Jaipur to Ayodhya: जयपुर से अयोध्या प्लेन से जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जयपुर से सोमवार से सीधी उड़ान शुरू हो गई है. यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी. जानकारी के अनुसार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई विमान सेवाएं शुरू की गई हैं.

Continues below advertisement

इस कड़ी में सोमवार से एयर एशिया एक्सप्रेस ने जयपुर से अयोध्या तक अपनी सीधी उड़ान का शुभारम्भ किया है. यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन संचालित होगी. उड़ान संख्या IX-764 (186 सीटों वाला विमान) हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:35 बजे तथा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा. पहले दिन संचालित हुई फ्लाइट 186 यात्रियों के साथ पूरी तरह से फुल रही.

ये है पूरी जानकारी

Continues below advertisement

जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या IX-764 (186 सीटों वाला विमान) हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:35 बजे तथा मंगलवार , गुरुवार और शनिवार को 10:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा.  फ्लाइट संख्या IX - 765  हर दिन जयपुर से अयोध्या के लिए 12:25  बजे  प्रस्थान करेगी.

पहले दिन 186 यात्री गए

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार पहले दिन संचालित हुई फ्लाइट 186 यात्रियों के साथ पूरी तरहे से फुल रही. आने वाले दिनों में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है. क्योंकि, कई एयरलाइन्स कम्पनिया नए रुट्स पर उड़ान शुरू कर सकती है. जयपुर एयरपोर्ट 19 घरेलू शहरों तथा 6 अंतराष्ट्रीय शहरों से सीधे रूप से कनेक्टेड है.

ये भी पढ़ें: Kota Protest: छात्रसंघ चुनाव की मांग, छात्रों ने कोटा राजकीय महाविद्यालय में लगाया ताला, दी चेतावनी