Udaipur News: उदयपुर संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में बड़ी वारदात हुई है. यहां एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. तीन दिन के अंदर संभाग में यह दूसरी दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. इससे पहले चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में पिता ने बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी थी. वहीं डूंगरपुर में हुई वारदात की सूचना जैसे ही सामने आई तो सभी चौंक गए.


सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पिता को पकड़ लिया है. जब पुलिस घर के अंदर घुसी तो खुद चौंक गई, क्योंकि आरोपी पिता बेटे की हत्या के बाद बड़ा कदम उठाने वाला था. वारदात डूंगरपुर जिले  के कुआ थाना क्षेत्र के बेडवा गांव में हुई है. जहां पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.


ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी
कुआ थानाधिकारी सुनील चावला ने बताया कि बेडवा गांव निवासी कानजी अपने 3 साल के बेटे आयुष और पत्नी के साथ रात को सोया था. देर रात करीब 2 बजे के आसपास कानजी उठा और धारदार चाकू से अपने बेटे आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी. जैसे ही सूचना ग्रामीणों के पास पहुंची तो सुबह लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने सुबह फोन कर वारदात की सूचना कुआ थाना पुलिस को दी.


हत्या के बाद घर में ही दफनाने की फिराक में था आरोपी

ग्रामीणों की सूचना पर सीमलवाडा डीएसपी संदीप सिंह और थानाधिकारी सुनील चावला जाब्ते के साथ पहुंचे. वहां देखा कि आयुष का गला रेता हुआ था. वहीं, बच्चे के शरीर पर भी चाकू से वार किए हुए थे. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और पूछताछ चल रही है. वहीं चौकाने वाली स्थिति तब हुई जब पुलिस ने घर का कमरा देखा. वहां एक गड्ढा खुदा हुआ मिला.

 

हत्या की वजह पता लगा रही पुलिस

पिता हत्या के बाद बेटे के शव को गाड़ने की फिराक में था. पुलिस ने बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस आरोपी पिता से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी कानजी के पांच संतान है जिसमें आयुष सबसे छोटा था.