Patel, Patidar And Dangi Communities Mahapanchayat In Banswara: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां तो अपना पूरा दम लगा रही हैं. बड़े समाज भी अपनी मांगों को लेकर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं. इसी क्रम में बांसवाड़ा (Banswara) संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में पटेल, डांगी और पाटीदार समाज की एक बड़ी महापंचायत हुई. बड़ी बात यह है कि इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) शामिल हुए. यही नहीं इससे एक हफ्ते पहले भी इसी समाज की इसी जिले में एक महासभा हो चुकी है, जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे और अब दोबारा यह सभा हुई. 


जनसभा डूंगरपुर जिले से 20 किलोमीटर दूर भचड़िया गांव में आयोजित हुई. इस महासभा में पटेल, डांगी और पाटीदार समाज के समाज जन बड़ी संख्या में शामिल हुए. यहीं नहीं, समाज के ही ऐसे पदाधिकारी भाजपा और कांग्रेस से विधायक हैं. वहीं हार्दिक पटेल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कि मांग को मनवाने के लिए एक या दो सभा ही काफी नहीं होगी. इसके लिए आंदोलन करना होगा. यह जो मंच दिख रहा है जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता हैं, लेकिन आज समाज के सेवक के रूप में बैठे हैं. 


हार्दिक पटेल ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि पार्टी से ऊपर उठकर ही काम करना होगा. इसके लिए बीजेपी कांग्रेस के इस क्षेत्र के और समाज के प्रमुख लोग एक 15 लोगों की टीम बनाए. फिर अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के पास जाए. वहां से नोटिफिकेशन जारी करवाएं. फिर केंद्र में और भी लोग बैठे हैं, जो सहयोग करेंगे. दरअसल समाज नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया. हार्दिक पटेल ने कहा कि समाज की मांगें हैं, लेकिन पहले प्रमुख मांगों को आगे लाना होगा. उसमें मेरे हिसाब से यह पांच मांगे प्रमुख होनी चाहिए. 


उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र से आरक्षण नहीं हटना है, लेकिन रोस्टर प्रणाली लागू करना है. इसमें पांच साल एसटी, पांच साल ओबीसी और पांच साल जनरल को मौका मिलना चाहिए. दूसरा ये कि राज्य सरकार समाज को ओबीसी मानती है, लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानती है. इसे मनवाना है, ताकि उन्हें राजनीति प्रतिनिधित्व मिले. समाज के 42 युवाओं के खिलाफ उदयपुर में मुकदमे दर्ज हैं जिन्हें वापस लिया जाए. समाज के छात्रों के लिए छात्रावास बनाने के लिए जमीन अलॉट होनी चाहिए. हार्दिक पटेल ने कहा मैं इन मांगों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बात करूंगा.


Gandhi Jayanti 2023: सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से बोले- 'उनको पढ़ने से बदलेगी सोच'