Mahatma Gandhi Birthday: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि गांधी जी के बारे में सभी को पढ़ना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'गांधी जयंती के उपलक्ष में सबको शुभकामनाएं. गांधी जो एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, जिन्हें अनंतकाल तक याद किया जाएगा. वे ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने दुनियाभर को अहिंसा का संदेश दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि गांधी जी ऐसे विराट व्यक्तित्व वाले थे कि उनके जन्मदिवस पर पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाती है. हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे अपने गांधी जी दुनिया के कोने-कोने में याद किए जाते हैं. ये हमारे देश का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ाता है.'


अशोक गहलोत ने कहा, 'इस मौके पर हर व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए कि महात्मा गांधी के दिए गए मार्ग पर चलें और उनके संदेश को अपने जीवन में अपनाएं. इस मौके पर युवा पीढ़ी को कहना चाहूंगा कि गांधी जी को पढ़ें. उनकी जीवनी सत्य के प्रयोग को जीवन में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए. मैंने खुद ज्यादा अध्ययन नहीं किया है गाधी जी पर, उनके लाखों-सैकड़ों विचारों पर बनी जीवनी अगर पढ़ लें तो आप बहुत कुछ जानेंगे. आप जानेंगे कि उनकी विचारधारा क्या थी.'



'गांधी जी को पढ़ने से बदलेगी सोच'
महात्मा गांधी के बारे में पढ़ेंगे तो आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आपकी सोच में भी बदलाव आएगा. वो सोच एकतात्मक सोच होगी और क्षमा की सोच होगी. 


महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के प्रयोग'
'सत्य के प्रयोग' आत्मकथआ में महात्मा गांधी ने एक कुशल विश्लेषक की तरह अपने एक-एक कर्म, उनके पीछे छिपी प्रेरणाओं, अपनी मनोस्थिति और उन कर्मों के परिणामों का वर्णन किया है. हर एक अध्याय उनके जीवन के एक कालखंड को समर्पित है.


 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सात दिन में दूसरी बार PM मोदी का राजस्थान दौरा, सांवलिया सेठ जी के करेंगे दर्शन, 28 सीटों पर नजर