Diya Kumari on Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीकआ रही है, सियासी पारा भी गरमा रहा है. इसी के साथ राजनेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो जारी हैं. इसी बीच पाली लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी के प्रचार के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जोधपुर पहुंचीं.


राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम होने पर कहा कि एक तो गर्मी बढ़ गई है. दूसरी ओर शादियों की सीजन है. हो सकता है इस कारण से मतदान प्रतिशत थोड़ा बहुत कम हुआ हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं. उन सब ने वोट किया है. अगर किसी को चिंता करनी है तो कांग्रेस को करनी चाहिए. 


दीया कुमारी ने पीएम मोदी के लिए कही ये बात
दीया कुमारी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से चुनाव लड़ा है. एक-एक वोटर को घर से निकाल कर भी लाए हैं. खासतौर से महिलाओं में, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया.


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि देश की जनता ने देखा है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल तक देश की सेवा की है. इसके चलते पूरे भारतवर्ष का मतदाता पीएम मोदी के प्रति समर्पित है. दीया कुमारी ने कहा कि अच्छे मार्जिन से बीजेपी के सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे और संसद में पहुंचेंगे.


दीया कुमारी ने की मतदान की अपील
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'उनके नेता कहते हैं कि डबल डिजिट में राजस्थान में हमारी सीटें आएगी. मैं उन सबको कहना चाहती हूं कि कांग्रेस की बातों पर तो ना तो किसी को भरोसा करना चाहिए और ना ही देश की जनता भरोसा करती हैं.' 


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एबीपी न्यूज़ पर देश की मतदाताओं से अपील की है कि शादी हो या गर्मी, यह लोकतंत्र का त्योहार है जो 5 साल में एक बार आता है. यह लोकतंत्र का पर्व है. सभी को मतदान करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: झालावाड़ में वसुंधरा राजे का बड़ा बयान- 'यहां से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता, गहलोत आएं या...'