अभिनेता और राजस्थान के बीकानेर से पूर्व सांसद धरमेंद्र की सेहत को लेकर उनके प्रशसंक पूरे देशभर में चिंतित हैं. 89 वर्षीय धरमेंद्र को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में 10 नवंबर को भर्ती कराया गया था. धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अजमेर शरीफ में उनके चाहने वालों ने दुआ की.

Continues below advertisement

दादा पोता फाउंडेशन से जुड़े राशिद खान ने मखमली चादर चढ़ाई और उनके लिए विशेष दुआ करवाई. धर्मेंद्र को अब एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. परिवार ने जानकारी दी कि उनकी रिकवरी अब घर पर जारी रहेगी.

अजमेर दरगाह में धर्मेंद्र के लिए दुआ

अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की पवित्र दरगाह पर मंगलवार को इकट्ठा हुए जायरीनों ने धर्मेंद्र के पोस्टर के साथ फातिहा पढ़ी. दरगाह के खादिमों ने कहा कि धर्मेंद्र साहब का राजस्थान से गहरा नाता है, उनकी हीरो जैसी छवि ने लाखों दिल जीते हैं. अल्लाह से दुआ है कि वे जल्द स्वस्थ हों और लंबी उम्र पाएं.

Continues below advertisement

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र जी के चाहने वाले और उनके रिश्तेदार भी उन्हें फोन कर के आग्रह कर रहे हैं कि उनकी तरफ से भी अजमेर दरगाह पर दुआ करें, ताकि धर्मेंद्र जल्द से जल्द सेहतमंद हो जाएं.

वहीं, इस दौरान राशिद खान दादा पोता फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई, जो फाउंडेशन की परंपरा का हिस्सा है. राशिद खान ने दुआ के बाद कहा कि हमारी फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंदों के लिए खड़ी रहती है. धर्मेंद्र जी की सेहत बेहतर हो, यही हमारी कामना है. इस दौरान धर्मेंद्र के चाहने वाले उनकी तस्वीर के साथ नजर आए.

10 नवंबर को बिगड़ी तबीयत, आज डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर भी कई जगह उड़ गयी. जिसे बाद में परिवार ने खंडन किया और नाराजगी जाहरी की. छोटे बेटे बॉबी देओल ने एंबुलेंस से उन्हें घर ले गए,जहां उनकी रिकवरी जारी रहेगी.

बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर कर कहा कि पापा की हालत स्थिर है, लेकिन पूर्ण स्वस्थता में समय लगेगा. धरमेंद्र के चाहने वालों में शुमार अलग-अलग शहरों में लोगों ने उनके लिए दुआ की.