Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज रेप के मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस ही करेगी. पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सदर बाजार थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच राजस्थान पुलिस को देने की बात की थी लेकिन अब दिल्ली पुलिस ही मामले की जांच करेगी.


रेप के आरोपों से अपने बेटे के घिरे होने के बीच राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को कहा कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी और इस मामले में कयासबाजी के बजाय पुलिस को अपना काम करने दिया जाए. जयपुर की 23 वर्ष की एक युवती ने महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर पिछले एक साल के दौरान कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है.


महेश जोशी ने कही ये बात


इस बारे में पूछे जाने पर महेश जोशी ने कहा, ‘‘मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं पूरा जीवन सत्य एवं न्याय पर रहा हूं ...जैसा कि मीडिया ने बताया कि कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस पूरी गहराई से सत्य एवं निष्ठा से जांच करे. यह प्रकरण हो या कोई और प्रकरण, मैं हमेशा सच्चाई एवं न्याय के साथ रहूंगा..’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी मुझे उतना ही पता है जितना आपको पता है. मैं सत्य एवं न्याय के साथ रहूंगा. इस मामले में कयासबाजी, मीडिया ट्रायल के बजाय पुलिस को अपना काम करने दिया जाना चाहिए.’’ जोशी ने कहा,‘‘मुझे विश्वास है कि पुलिस न्याय करेगी, गहराई में जाएगी और सच्चाई का पता लगाएगी.’’


युवती ने लगाया ये आरोप


उल्लेखनीय है कि अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि शादी करने का वादा करके रोहित जोशी ने पिछले साल आठ जनवरी से इस साल 17 अप्रैल तक कई बार उसके साथ बलात्कार किया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने 'शून्य प्राथमिकी' दर्ज की है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के बारे में राजस्थान पुलिस को सूचना दी गई है जो आगे की जांच करेगी.शिकायत में राजस्थान के सवाई माधोपुर में भी युवती के साथ दुष्कर्म का जिक्र है.


पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने दी ये जानकारी


इस बीच, सवाई माधोपुर के जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने सोमवार को कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस से कोई प्राथमिकी अभी नहीं मिली है. बहरहाल, इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान सरकार पर आरोपी को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,‘‘सरकार उनको बचाने का प्रयास कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस संस्कृति में इस तरह के मामलों को अंतत: रफा दफा करने का प्रयास किया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जोशी का बचाव करते हुए कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे हैं एवं कई चीजें मनगढ़ंत रूप से प्रतीत लगाई जाती हैं तो उसका कोई आधार नहीं होता.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में MCD की कार्रवाई पर बीजेपी का AAP और कांग्रेस पर हमला, आदेश गुप्ता बोले- बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो


Bharatpur: भरतपुर में 13 साल की नाबालिग लड़की का पड़ोसी ने अपहरण के बाद किया रेप, बेहोश हालत में मिली