Rajasthan News: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के उद्घाटन के बाद पहले ही दिन इस पर जबरदस्त हादसा (Road Accident) हो गया. टक्कर राजस्थान के 'जुगाड़' गाड़ी और एक कार में हुई, जिसमें दिल्ली (Delhi) के कार सवार दो शख्स गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दौसा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस जबरदस्त टक्कर में जुगाड़ और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए, जिन्हें एक्स्प्रेसवे से हटा कर यातायात बहाल किया गया. इस हादसे के बाद एनएचआई पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि इस हाई स्पीड एक्सप्रेसवे पर जुगाड़ कैसे पहुंचा.


अभी नहीं शुरू हुआ है टोल प्लाजा
बता दें कि राजस्थान सरकार ने अवैध जुगाड़ वाहनों को प्रतिबंधित कर रखा है, बावजूद इसके राजस्थान में धड़ल्ले से जुगाड़ वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. चूंकि एक्सप्रेसवे पर अभी तक टोल प्लाजा की शुरुआत नहीं हुई है, जिसका फायदा उठा कर जुगाड़ एक्सप्रेसवे पर पहुंच गया. आश्चर्य की बात है कि इस विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे, जिसका उदघाटन 12 फरवरी को पीएम मोदी ने किया था पर सुरक्षा के लिहाज से इस तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. इसमें साफ तौर पर एनएचआई की लापरवाही नजर आ रही है.


प्रतिबंध के बावजूद चल रहे जुगाड़
इस हादसे की वजह से राजस्थान सरकार की भी आलोचना हो रही है कि वह इन जुगाड़ वाहनों को पूरी तरह से रोकने में नाकाम रही. वहीं एनएचआई ने भी अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभाई. अगर इस जुगाड़ को एक्स्प्रेसवे पर प्रवेश नहीं करने दिया जाता तो ये सड़क हादसा नहीं होता, जिसकी वजह से दो लोग आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.


एक्सप्रेसवे पर जुगाड़ के कारण धब्बा
इसके उद्घाटन के मौके पर इसकी खूबियों को गिनवाते हुए कहा गया था कि ये एक्सप्रेसवे भारत की शान बनेगा, लेकिन उस शान पर पहले ही दिन हुए इस भीषण हादसे से एक धब्बा लग गया. यह सब हुआ राजस्थान में चलने वाली जुगाड़ की वजह से, जिसके लिए राजस्थान सरकार भी जिम्मेदार है.


Rajasthan News Live: राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार, CM अशोक गहलोत का डॉक्टरों को आश्वासन