Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में होली के नाम पर एक युवक की जान ले ली गई. यहां एक 25 साल के युवक को इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने होली का रंग लगवाने से मना कर दिया था. इस खौफनाक वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया है.
वारदात बुधवार (12 मार्च) शाम को दौसा के रलवास गांव में हुई. यहां लाइब्रेरी में बैठकर 25 वर्षीय हंसराज एग्जाम की तैयारी कर रहा था. तभी तीन लोग अशोक, बबलू और कालूराम जबरन उसे रंग लगाने के लिए पहुंच गए. हंसराज ने जब रंग लगवाने से मना किया तो, तीनों आरोपियों ने उसे गिराकर लातों और बेल्ट से बेरहमी से मारा.
बेल्टों से पीटने के बाद दबाया गलान्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बेरहमी से पीटने के बाद तीनों आरोपियों में से एक ने हंसराज की गला घोंटकर हत्या कर दी. एएसपी दिनेश अग्रवाल बताया कि हत्या मामले की जांच में अब तक यह जानकारी सामने आई है.
हंसराज के परिवार ने सरकार के सामने रखीं तीन मांगेंमृतक हंसराज के आक्रोशित परिवार और गांव वालों ने उसका शव रखकर प्रदर्शन किया. बुधवार की देर रात एक बजे तक प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपये सहायता राशि की मांग की है. इसके अलावा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है. पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद हंसराज के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: टीकाराम जूली का राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज, 'इन्हें उर्दू शब्द से तो इतनी चिढ़ है कि...'