Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में हलचल शुरू हो गई है. राजनीतिक दल भी तैयारियों में जुट गए हैं. राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां प्रचंड जीत हासिल की, जिसके बाद अब पार्टी लोकसभा में बंपर जीत का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस का दावा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार नतीजे चौंकाने वाले होंगे. हालांकि इन सबके बीच इंडिया टुडे-सीवोटर ने सर्वे किया है, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.

इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे के नतीजों के मुताबिक इस बार भी राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल होगी. सर्वे के मुताबिक बीजेपी प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतेगी. वहीं कांग्रेस और अन्य के हाथ कुछ नहीं लगेगा. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे के अनुसार इस बार राजस्थान में बीजेपी को 58.6 फीसदी, कांग्रेस को 35.4 फीसदी तो वहीं अन्य को महज छह फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है.

वहीं अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां एनडीए को सभी 25 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें 24 सीटें बीजेपी तो एक सीट गठबंधन में चुनाव लड़े हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में आई थी. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की थी लेकिन बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई. वहीं अब इस बार के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को महज 70 सीटें मिली हैं. माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने पहले से ज्यादा चुनौती होगी. हालांकि पार्टी की तरफ से इस बार पिछले चुनावी नतीजों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन का दावा किया जा रहा है..

ये भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी ने पेश किया बजट, हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉड, विश्वकर्मा पेंशन योजना, पढ़ें बड़े एलान