Rajasthan Loot Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर थाना क्षेत्र में रविवार को दिन दहाड़े कैश कलेक्शन करके लौट रहे दो व्यापारियों से बाइक पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान जब व्यापारियों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारियों पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में एक व्यापारी की जांघ में गोली लग गई. वहीं बदमाश व्यापारियों की स्कूटी भी लूट कर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार बयाना के रहने वाले दो व्यापारी विनोद और हरिओम अपना कैश कलेक्शन कर बयाना आ रहे थे. व्यापारी विनोद साबुन का व्यापार करता है और हरिओम पारस घी की सप्लाई करता है. दोनों व्यापारी भुसावर से अपना कैश कलेक्शन कर बयाना लौट रहे थे की भुसावर रोड पर जगजीवनपुर के पास मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने लूटे 3 लाख 75 हजार रुपएबदमाश भुसावर से ही दोनों व्यापारियों का पीछा कर रहे थे. जैसे ही व्यापारी जगजीवनपुर के पास पहुंचे बदमाशों ने व्यापारियों की चलती हुई स्कूटी को लात मारी जिससे दोनों व्यापारी सड़क पर बुरी तरह गिर गए. विनोद और हरिओम के पास अपना-अपना कैश कलेक्शन का बैग था. बदमाशों ने विनोद से कैश का बैग छीनने की कोशिश की लेकिन विनोद ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने विनोद के पैर में गोली मार दी और बदमाश विनोद के हाथ से कैश का बैग लेकर फरार हो गए.

बदमाश व्यापारियों की स्कूटी भी ले गए. दोनों व्यापारियों के पास लगभग 3 लाख 75 हजार से भी ज्यादा का कैश था. घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी और उसके बाद दोनों को व्यापारियों को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है विनोद के जांघ से गोली छू कर निकली है, फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. क्या कहना है पुलिस कावैर थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने बताया है कि व्यापारी भुसावर से तकादा करके लौट रहे थे उनके पास कलेक्शन का कैश भी था जैसे ही व्यापारी जगजीवनपुर के पास पहुंचे बदमाशों ने हथियारों के बल पर लगभग 3 लाख 75 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रहे हैं.

Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने चलाया 'ऑपेरशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड', एक ही दिन में गिरफ्तार हुए 2144 अपराधी