Bharatpur News: कोरोना की दस्तक ने एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर दिया है. बीते दिनों केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. राजस्थान में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी जयपुर और जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के दो-दो मरीज मिले हैं. जयपुर में मिले दो संक्रमितों में से एक झुंझुनू और एक भरतपुर का मरीज मिला है. दिल्ली, गोवा और राजस्थान में कोरोना का नया वेरिएंट JN-1 मिला है.  भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव बरिगा निवासी महिला ने 5 दिसंबर को बच्ची को जन्म दिया था. नव जन्मी बच्ची की तबियत खराब हुई तो उसे जयपुर के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया और जब जांच की गई तो बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली.


प्रसव के बाद जयपुर की एनआईसीयू में भर्ती 16 दिन की बालिका का सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है. बालिका और उसके परिवार के सदस्य दो दिन पहले ही जयपुर से अपने गांव लौटे हैं. बताया जा रहा है कि भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव बरिगा निवासी महिला प्रसव के लिए आई थी, महिला को यहां से जयपुर के लिए रेफर किया गया था. 5 दिसंबर को महिला ने एक लड़की को जन्म दिया था. नव जन्मी बच्ची की तबियत खराब हुई तो उसे जयपुर के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया और जब जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली है. बच्ची के स्वास्थ्य होने के बाद परिजन गांव आ गए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम गांव पहुंची और संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे सभी आठ परिजनों के कोविड जांच करने के लिए सैंपल लिए हैं. अभी उनके सैम्पल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है.  


स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान में स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है, इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार द्वारा भी राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढ़ंग से रोकने में मदद मिले. इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने हल्की सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश होने पर चिकित्सक की सलाह लेने को कहा है, जिससे कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में तत्काल काबू पाया जा सके. एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि बच्चे, वृद्धजन और गर्भवती महिलाएं को- मोर्बिडिटी वाले बीमारी जैसे ह्रदय रोग, डायबिटीज, कैंसर जैसी गम्भीर रोगियों को खांसी, जुकाम, बुखार, सर्दी, गला खराब होने पर तुरंत इलाज कराएं और कोविड की जांच भी कराएं. 


चिकित्सा विभाग अलर्ट 
भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिज्ञासा साहनी का कहना है कि चिकित्सा विभाग सतर्क है. चिकित्सा विभाग की सभी व्यवस्था दुरुस्त है. अभी जिला अस्पताल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है. अस्पताल में कोविड वार्ड पहले से बनाया गया है. ऑक्सीजन के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं को तैयार रखा गया है. 


ये भी पढ़ें:


छत्तीसगढ़ में फाइनल पर राजस्थान और मध्य प्रदेश में 20 दिनों से क्यों फंसा है कैबिनेट विस्तार?