Corona Death In States: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच राज्यवार आंकड़ों में भी कमी आई है. लेकिन इस दौरान मौतों के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि कम केस मिलने से धीरे-धीरे मौत के आंकड़ों में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच कुछ राज्यों (States) में बीते दिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है.


दिल्ली-
देश की राजधानी दिल्‍ली में बीते दिन, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1114 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 2.28 फीसदी है.


यूपी-
प्रदेश में बीते दिन 24 घंटों में कोरोना के 1,997 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान कुल 1,65,716 सैंपलों की जांच की गयी. जानकारी के मुताबित इस दौरान 5,453 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. वहीं इस दौरान 13 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है.


अजीबोगरीब मामला: जब 'मृत' व्यक्ति जिंदा होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा, सब रह गए हैरान


मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 04 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 10,668 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.


राजस्थान-
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 16 और मरीजों मौत हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 7,354 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए तथा इस समय राज्य में 37,278 मरीज उपचाराधीन हैं.


छत्तीसगढ़-
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1300 नए मामले सामने आये. वहीं प्रदेश में 10 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. जानकारी के अनुसार राज्य में 11,426 कोरोना के सक्रिय मरीज है.


पंजाब-
पंजाब में कोरोना संक्रमण के कल 505 नये मरीज मिले है. वहीं 8 जिलों में कुल 13 मरीजों की मौत हो गई. 24 घंटे में 2.06 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक मोहाली में 121 नए मरीज मिले हैं.


Delhi liquor Price: दिल्ली में शराब की कीमतों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देशी और विदेशी ब्रांड पर इतने रुपये की छूट, जानें क्यों?