Rajasthan News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बजरी माफिया का बेखौफ बजरी माफियाओं का आतंक बेरोक-टोक अवैध बजरी सप्लाई के दौरान कई हादसों को अंजाम दे रहे हैं. तीन दिन पहले बजरी माफियाओं ने डंपर से पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी कुचल दिया था. पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले दो दिनों से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे.

आखिरकार मंगलवार (27 मई) रात को मथुरादास माथुर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके बाद पुलिस परिवार में अशोक की लहर है आज पुलिस लाइन परिसर में उन्हें पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि दी गई. कांस्टेबल सुनील खिलेरी के परिजनों ने सुनील के नेत्रदान किए है. जिससे दो लोगों की जिंदगियां रोशन होगी.

पैतृक गांव लोहावट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगापुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी इस पुष्पांजलि में मौजूद रहे पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी की आर्थिक दे को लोहावट के लिए रवाना किया गया जहां उनके पैतृक गांव लोहावट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि जोधपुर के लूणी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खेजड़ली से गोरा होटल के बीच फिटकासनी रोड पर गुलजी की प्याऊ के करीब लूणी पुलिस थाना की टीम बजरी से भरे डंपर को रुकवाया था. 

आरोपी डंपर लेकर मौके से फरार हो गयाकांस्टेबल सुनील खिलेरी जब ड्राइवर से बात कर रहा था. तभी चालक ने डंपर भगाने का प्रयास किया. कांस्टेबल को कुचल दिया इसके बाद आरोपी डंपर लेकर मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल के साथी पुलिसकर्मी तुरंत एमडीएम अस्पताल ले आए. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए. आईसीयू में भर्ती किया गया था. उसकी मंगलवार की रात को मौत हो गई. रविवार सुबह खेजड़ली के पास लूणी पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी. 

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तारपुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सरपंच पति आरोपी खेजड़ली कला निवासी हापुराम को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी हापुराम पुत्र भैराराम बिश्नोई के खिलाफ पूर्व में मारपीट, हमला, आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में कुल आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज है. जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा और महिला से छेड़छाड़ जैसी धाराएं शामिल है. पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों  खेजड़ली कला निवासी रविंद्र पुत्र शिवलाल गोदारा सागर पुत्र सूरज राम सेन और सारण नगर नांदडा कला निवासी महेंद्र पुत्र सुखदेव डूडी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बॉर्डर एरिया में कल होगी मॉक ड्रिल, बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने क्या कहा?