Rajasthan Latest News: राजस्थान विधानसभा में 'पाकिस्तानी' कहे जाने पर कांग्रेस विधायक रफीक खान भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम विधायक होना अपराध है तो ऐसा कानून पास कर दो, आगे से कोई मुसलमान विधायक नहीं बनेगा. रफीक खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह दो रात से सोए नहीं हैं.
रफीक खान ने कहा, ''दो साल पहले मेरे वादिल गुजर गए, मैं खुश हूं. क्योंकि वह होते और उनके सामने मुझे इस तरह की गालियां पड़तीं तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाते. मुझे दो रात से नींद नहीं आई है. तकलीफ में हूं. मुसलमान होना अपराध है. मुसलमान विधायक होना अपराध है. बीजेपी से कहना चाहता हूं कि शब्दों की ऐसी दरिद्रता है तो एक कानून लाओ कि आगे से कोई मुस्लिम विधायक चुनकर नहीं आए. किसी मुद्दे पर बातचीत से समाधान होना चाहिए. इस तरह बयान नहीं देना चाहिए."
यह है पूरा मामला?
राजस्थान विधानसभा में शहरी विकास विभाग की अनुदान की मांगों पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान रफीक खान बीजेपी और कांग्रेस के शासन की तुलना कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा उठे और वह पाकिस्तानी-पाकिस्तान बुलाने लगे, जिसपर कांग्रेस के विधायक बिफर गए और सदन में खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस पर आपत्ति जताई.
मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लेने पर जताई गई आपत्ति
गोपाल शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी नाम लिया. विधानसभा अद्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम नहीं लिया सकता है. इसके बाद गोपाल शर्मा ने माफी मांग ली.
हंगामा होने पर गोपाल शर्मा की सफाई
अब गोपाल शर्मा ने सफाई देते हुए कहा, ''मैंने रफीन खान को पाकिस्तानी नहीं कहा, लेकिन अगर उन्हें ऐसा लगता है तो चोर की दाढ़ी में तिनका. भारत विरोधी सोच रखने वालों से माफी नहीं मांग सकता. मैं पाकिस्तानी शब्द पर माफी नहीं मांग सकता."
गोपाल शर्मा के बयान पर अब शिक्षाविद सुनील शर्मा का बयान आया है. उन्होंने कहा, "अगर रफीक खान पाकिस्तानी है तो फिर कैप्टन हमीद, ब्रिगेडियर उस्मान और शहीद मकबूल शेरवानी भी पाकिस्तानी हैं.''
ये भी पढ़ें - Jodhpur: गुब्बारे से होली खेलना दबंगों को गुजरा नागवार, घर में घुसकर नाबालिग के साथ मारपीट