Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. बीते चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े आठ बज तक सीकर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, चूरू में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, पिलानी में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ और अलवर में 5.1 डिग्री, डबोक में 5.7 डिग्री, वनस्थली और बीकानेर में 6.2 डिग्री, कोटा में 6.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा. जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री व आठ डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क व सामान्य रहने का अनुमान लगाया है. राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी की भी भविष्यवाणी की गई है.

कड़ाके की ठंड बरकरार

शनिवार को दिनभर राजस्थान के सभी शहरों में आसमान साफ रहा. सर्द हवाएं चलने से तापमान गिर गया. जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, सिरोही, हनुमानगढ़, अलवर में ठंडक बरकरार रही. दिन में भी लोग ठंड को मात देने के लिए जतन करते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

जानें इन शहरों का हाल

वहीं, सीकर में 21.5, अलवर में 22, उदयपुर में 22.4, बारां में 22.6, हनुमानगढ़ में 23.7, सिरोही में 19.9, कोटा में 23.4, जैसलमेर में 25.5, जोधपुर- बीकानेर में 25.8, बाड़मेर में 27.4, अजमेर में 24.9, डूंगरपुर में 26.3 और जालोर में 26.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, डिप्टी सीएम बैरवा ने भरतपुर में किया ध्वजारोहण