Rajasthan BJP News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए बीजेपी ने जो वादे किए थे, अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है. इसके लिए भजन सरकार कई बड़े कदम उठाने का प्लान कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दे दिए हैं कि सभी विभागों केक अधिकारी 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार करें और 10 दिन के अंदर उसे पेश करें. सोमवार 18 दिसंबर को सीएम भजनलाल ने कहा कि महिला सुरक्षा के साथ कड़ी कानून व्यवस्था इस सरकार की प्राथमिकताएं हैं. राजस्थान को भ्रष्टाचर मुक्त प्रदेश बनाना है. यहां करप्शन के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. 


दरअसल, सीएम भजनलाल सचिवालय के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे जब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस नीति पर चलते हुए ही राजस्थान सरकार काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी विकास की जो रोशनी राजस्थान भर में फैलाने के प्रयास में लगे हैं, उसमें हमें अपना पूरा योगदान देना है. 


भ्रष्टाचार छुपाने वाले पर भी होगी कार्रवाई
सीएम भजनलाल ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारियों का बचाव करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. यह आपके लिए नीति निर्धारक के तौर पर काम करेगा. अगले 100 दिन में कुछ ऐसे प्रभावी कदम उठाने होंगे, जो सभी संकल्पों को पूरा करने में मदद करे. 


इसी के साथ सीएम भजनलाल का दावा है कि बीजेपी की योजनाएं प्रभावी रूप से लागू होंगी और आमजन तक पहुंचेंगी. इसके लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा. प्रशासन में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में सरकार तो बन गई लेकिन विधायकों की नाराजगी दूर नहीं कर पा रही BJP, अब सामने आई एक और वजह