Loss of Crops in Rajasthan: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने हाल में बारिश (Rain) और ओलावृष्टि की वजह से राज्य के कई जिलों में फसलों (Crops) को हुए नुकसान का विशेष आकलन कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, 'राज्य के विभिन्न जिलों में जारी शीतलहर, पाले और ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर किसानों (Farmers) को राहत देने के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं.'
बारिश की वजह से फसलें हुई बर्बाद राजस्व विभाग ने जिलाधिकारियों को उनके जिले में 2021-22 में बोई गई रबी फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र विशेष आकलन करवा कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले दिनों राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है.
किसानों को होगा लाभइतना ही नहीं राजस्थान सरकार ने गंगानगर शुगर मिल द्वारा गन्ने के खरीद मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गन्ना उत्पादक किसानों के हित में पेराई सत्र 2021-22 के लिए राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल द्वारा गन्ने के खरीद मूल्य में 50 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इससे गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा.
किसान कर रहे थे मांग गौरतलब है कि, इस क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान गन्ने की खरीद दर में वृद्धि करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद गंगानगर शुगर मिल द्वारा अब अच्छे किस्म के गन्ने की खरीद 360 रुपए प्रति क्विंटल, मध्यम श्रेणी के गन्ने की 350 रुपए प्रति क्विंटल और पिछड़े किस्म के गन्ने की 345 रुपए प्रति क्विंटल दर से खरीद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: