Rajasthan Rapid Antigen Covid Test: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने लोगों के हित में बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने  निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की रैपिड एंटीजन जांच (Rapid Antigen Covid Test) की अधिकतम दर 50 रुपए प्रति जांच निर्धारित कर दी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया (Vaibhav Galriya) ने बताया कि आम लोगों को कम कीमत पर सहज और सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला लिया गया है. 


तत्काल प्रभाव से लागू होंगी निर्धारित दरें
वैभव गालरिया ने ने बताया कि, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय (Sawai Man Singh Medical College) की तरफ से गठित कमेटी के प्रस्तावा के अनुसार ये दर निर्धारित की गई है. निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. गालरिया ने आदेश का कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि, अवहेलना की स्थिति में कार्रवाई भी की जाएगी. 


लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या 
बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 6095 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जयपुर में 2749, जोधपुर में 601,अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, बाडमेर में 234, बीकानेर में 201 मामले शामिल हैं. विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक 472 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में 2 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों संख्या बढकर 8974 हो गई है. 


ये भी पढ़ें:


Online Game: अलवर में रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन...मौत


COVID19: जयपुर के बाद इन 8 जिलों में बेकाबू हुए हालात, खाटूश्यामजी में 500 मीटर के दायरे में लगा कर्फ्यू