Rajasthan News: इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है, जबकि सचिन पायलट को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी है.


सीएम गहलोत को अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस ने अशोक गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव और मिलिंद देवड़ा को ऑब्जर्वर बनाया है. 


 






भूपेश बघेल को दी हिमाचल की जिम्मेदारी 
वहीं पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं इस राज्य के चुनाव के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रताप सिंह को ऑब्जर्वर बनाया है. 


इस साल होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. पार्टी ने अपने सीनियर नेताओं और मुख्यमंत्रियों को चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने दी सौगात, बीमा पॉलिसियों पर 7.50 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस


Rajasthan News: सीएम गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- थोक में खरीदे जा रहे विधायक, राजस्थान में कोशिश नाकाम