Rajasthan News: पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न दिए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार (9 फरवरी) को भरतपुर (Bharatpur) के आरएलडी (RLD) विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के कार्यालय पर जश्न मनाया. यहां पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई. राजस्थान का पूर्वी द्वार कहे जाने वाले भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है. उत्तर प्रदेश की राजनीति का असर भरतपुर में भी देखने को मिलता है. यही कारण है कि भरतपुर शहर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के हैं.
भरतपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के गठबंधन के तहत 2018 में और साल 2023 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर डॉ. सुभाष गर्ग चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. ऐसे में कल जैसे ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान हुआ राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्नजिला राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए. इस अवसर पर आरएलडी के पूर्व सरपंच सुरेश पाल सिंह, विनोद गुप्ता, विरेन्द्र सिंह जिरौली, मनीष अग्रवाल, कुक्कू बरेला, सचिन खैमरा, बलवीर सिंह जघीना, प्रवीण फौजदार, प्रतीक सिंह, विक्की, विजय सिंह सहित पार्टी के कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने किया ऐलानवहीं इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार ने कहा कि इस दिन को किसान त्योहार के रूप में मनायेंगे, क्योंकि उनके मसीहा को किसानों के उन्नयन के लिए किए काम के लिए भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और बड़े कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.