Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेठी कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से चेन लूट ली. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घर में घुस महिला से छीनी चैन
घटना के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपने घर के आंगन में कपड़े फैला रही थी. तभी अचानक एक युवक घर में घुस आया और महिला के पास जाकर झपट्टा मारते हुए उसकी सोने की चैन छीन ली. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती या शोर मचाती, आरोपी तेजी से भाग निकला.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी पहले घर की दीवार के पास कुछ देर खड़ा रहा और मौका मिलते ही अंदर घुस गया. महिला पूरी तरह से बेखबर थी और जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा, आरोपी उसकी चैन खींच चुका था.
चोरी की वजह से इलाके में छाया दहशत का माहौल
चोरी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
पीड़ित परिवार ने तुरंत आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Video: पैसे तो छोड़ो, इस बार मंदिर से शिवलिंग ही ले उड़े चोर, अमरोहा की घटना सीसीटीवी में कैद