Orchestra Dancers Harassment: हमारी भारतीय संस्कृति में महिलाओं को उच्च दर्जा तो दे दिया गया लेकिन संकीर्ण मानसिकता के चलते महिलाएं आज भी अपने आप को असहाय और असुरक्षित महसूस करती है, गांव और कस्बों में तो आज भी महिलाएं खुलकर अपनी जिंदगी नहीं जी सकतीं. कहीं बाहर निकल जाए तो लोगों की गिद्ध की निगाहें उन पर लगी रहती है. एक आक्रेस्ट्रा (Orchestra) चला रही कुछ महिलाओं और युवतियों के साथ भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जब वह अपने कार्य के सिलसिले में एक बर्थडे पार्टी में गई तो वहां के दबंगों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी. जैसे-तैसे वह वहां से निकली और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.


देश और प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां राजनीति में उच्च पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों की संतान कई अपरोधों में लिप्त पाई गई और महिलाओं के साथ उनकी बदसुलूकी देखने में आई. बूंदी के नैनवां नगर पालिका के चेयरमैन प्रेम बाई गुर्जर के बेटे राजू गुर्जर, कालू बरमूडा और अन्य 10 के खिलाफ आर्केस्ट्रा डांसरों से छेड़छाड़ (Orchestra Dancers Harassment) और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.


बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया था 
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके के नैनवां नगर पालिका चेयरमैन (Nainwa Municipality chairman) प्रेम बाई गुर्जर के बेटे राजू गुर्जर, कालू बरमूडा और अन्य 10 के खिलाफ आर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. फरियादी कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी अन्य साथियों के साथ आर्केस्ट्रा ग्रुप में प्रोग्राम करने के लिए बूंदी जिले के बल्लोप में अशोक फार्म हाउस गई थी. यहां एक बर्थ डे पार्टी के लिए आर्केस्ट्रा ग्रुप की महिला डांसरों को बुलाया गया था. रात 11 बजे राजू गुर्जर, कालू बरमूडा व अन्य 10 लोग वहां पहुंच गए और बदसलूकी करने लगे.


ऑर्गनाइजर से साथ आरोपियों ने की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता और उसके साथ आई अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाए गए हैं कि लोगों ने लड़कियों के कपड़े तक फाड़ दिए. पीड़िता ने कहा कि घटना के दौरान एक आरोपी ने उसकी सोने की चेन छीन ली. वहीं मौके पर पहुंचे ऑर्गनाइजर भानु वैष्णव ने भी सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और देखते ही देखते आरोपियों ने भानु के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उनका फोन और पर्सनल डाटा लेकर चले गए.


पुलिस ने मामला किया दर्ज पर आरोपी गिरफ्तार नहीं
पुलिस ने इस मामले में धारा 143 विधि विरुद्ध जमाव, 341 गलत तरीके से रोकना, 323 मारपीट, 354 छेड़छाड़ और 384 जबरन वसूली की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तालेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोमवार को शिकायत लेकर फरियादी आई थी. उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें डांसरों को पैसे का भुगतान नहीं करना, उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराएं लगाई गई हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: आईटी डे जॉब फेयर के पहले दिन 36 सौ युवाओं को मिला रोजगार, इतने लाख रुयये तक का पैकेज मिला