Rajasthan News: जोधपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां देश-दुनिया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं, वहीं भारत की सीमाओं की रक्षा कर रही सीमा सुरक्षा बल (BSF) भी इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही है. जोधपुर में बीएसएफ न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रही है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अहम योगदान दे रही है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़े स्तर पर पौधारोपण

जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई, उसी तरह पर्यावरण संरक्षण में भी वह अग्रिम पंक्ति में दिखाई दे रही है. बीएसएफ के क्षेत्र में जहां कही पर पौधे लगे हुए होते हैं वहां पर किसी भी तरह की पौधों की कटाई नहीं होती है और वहां जीव-जंतुओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.

हर वर्ष BSF की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाता है. इन लगाए गए पौधों का जीवित रहने का अनुपात लगभग 90% तक रहता है, जिसके चलते ही रेगिस्तान के डोरो के बीच हरियाली लहरा रही है.

50 हजार पौधों का लक्ष्य के साथ वन्य जीवों भी सुरक्षा 

बीएसएफ के आईजी एम एल गर्ग ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में 50 हजार पौधे लगाए जा रहे है. हमारे जवानों के द्वारा सरहद की सुरक्षा के साथ सीमांत क्षेत्र में वन्य जीव जंतु व पौध लगाने के साथ ही उन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. जहां भी बीएसएफ की तैनाती होती है, वहां प्रकृति और वन्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.

फ्रंटियर के अधीन सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों एवं वाहिनियों द्वारा भी अपने परिसरों एवं सीमा चौकियों के आस-पास तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक साथ वृक्षारोपण  किया गया.

सीमा सुरक्षा बल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की चौकसी करने के साथ-साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने में भी बखूबी योगदान दे रहा है. इस अवसर पर आज पूरे राजस्थान सीमान्त के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल ने कुल 50000 पौधे लगाकर रिकार्ड कायम किया. फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर द्वारा म्युजिकल 'मंगणियार ग्रुप' एवं 'आशा लोक संगीत विकास संस्थान', बाड़मेर द्वारा वृक्षारोपण व वृक्षों के महत्व के सम्बध में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर श्री अमित गोस्वामी की बॉर्डर पर Wild Life के संरक्षण से सम्बन्धित बनायी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही एम.एल. गर्ग, महानिरीक्षक, फ्रंटियर मुख्यालय, जोधपुर को 38वें वृक्ष पुरस्कारों के अवसर पर वृक्ष बंधु पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार उनके निर्देशन में वर्ष 2024 में राजस्थान फ्रंटियर, सी.सु.बल के जिम्मेवारी इलाके में 4.5 लाख पौधो को लगाने के परिणामस्वरूप प्रदान किया गया था.