Jodhpur Gangwar: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात गैंगवार एक हिस्ट्रीशीटर की दर्जनभर बदमाशों ने सड़क पर कुल्हाड़ी लाठी डंडों से पीट-पीटकर बर्बरतापूर्ण नृशंस हत्या कर देने का मामला सामने आया है. करीब एक दर्जन बदमाशों ने की घात लगाकर हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियारों के साथ भागते हुए बदमाश नजर आ रहे हैं.

सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार

पुलिस कमिश्नर राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया, 'बीती रात चौका न्यू मुंबई कॉलोनी वस्त्र मंत्रालय के पीछे बने क्वार्टर के बाद देर रात कुछ बदमाशों ने इसी क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सड़क पर गिरे पड़े रमेश गुप्त महाकाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. जांच में पता चला कि रमेश पर बीती रात एक दर्जन बदमाशों ने कुल्हाड़ी, लाठी व लोहे की रोड से ताबड़तोड़ वार किए थे. उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. मुंह और शरीर पर गहरे घाव थे. शव क्षत-विक्षत कर दिया गया.'

दो दिन पहले मिली थी धमकी

पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टेशन महाकाल की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी भाग गए नजर दिख रहे हैं. मृतक के भाई ने बताया कि 2 दिन पहले मृतक के पास फोन आया था और उसे मारने की एलानिय धमकी दी गई थी. उसी आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को शक के आधार पर चिन्हित किया गया हैं, जिसमें दिलीप वैष्णव, आनंद वैष्णव और उसके 3 भांजे व राहुल मोंटी और मनु सहित आये युवक सीसीटीवी में आ रहे हैं. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल कुछ आरोपियों को दस्तयाब कर लिया गया है.

नृशंस हत्या से सिंधि समाज में रोष

प्रेम धनदे ने बताया कि हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी मौके पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. एफएसएल टीम डॉगस्कॉट टीम को बुलवाया गया हैं. रमेश उर्फ महाकाल की हत्या की खबर फैलते ही सिंधी समाज एकत्रित होना शुरू हो गया. वहीं परिवार और सिंधी समाज के लोगों ने जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती हैं तब तक शव को उठाने से इंकार कर दिया. मृतक हार्डकोर अपराधी रमेश उर्फ महाकाल हत्या के मामले में आरोपी था और इसके अलावा एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे मृतक खुद आला दर्जे का बदमाश बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- 

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में AAP की एंट्री से कांग्रेस या भाजपा किसका बिगड़ेगा सियासी खेल, कैसे बढ़ेगा केजरीवाल का दायरा? पढ़िए इनसाइड स्टोरी