REET Mains Level 1 & 2 Answer Key Released: रीट 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. ये आंसर-की लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स दिया हो, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. लेवल 1 (प्राइमरी टीचर) के लिए रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी के दिन किया गया था. जबकि लेवल यू पद (अपर प्राइमरी टीचर) पद क लिए परीक्षाएं 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च के दिन आयोजित की गई थी.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर News & Notifications सेक्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर REET 2023 Answer Key नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

  • इसकी हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.

  • अब इन आंसर्स से अपने उत्तरों का मिलान करके चेक कर लें कि आपके कितने आंसर सही हुए हैं.

  • परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकारी की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


इस तारीख तक करें आपत्ति


आरएसएमएसएसबी रीट परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति भी की जा सकती है. अगर आप किसी जवाब से खुश नहीं हैं तो उसके खिलाफ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए तारीख तय हुई है 20 से 22 मार्च 2023. ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आपत्ति की जा सकती है. कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: MH SET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI