Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित प्राचीन मेंहदीपुर बाला जी मंदिर में एक बार फिर से दबंगई का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर बाउंसर लाठी बरसा रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

महिलाओं की बाउंसरों से हुई कहासुनी

सोमवार को राजस्थान स्थित प्रसिद्ध मेंहदीपुर बाला जी मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ बाउंसरों से बदसलूकी की और गाली देते हुए मारा भी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मारपीट की वजह से मंदिर की भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद ट्रस्ट पर काफी सवाल किए जा रहे हैं.

यह घटना तब हुई थी जब मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी और लंबी लंबी कतारें लगी थी. उन कतारों में महिलाएं भी शामिल थीं. महिलाओं की वहां तैनात बाउंसरों की कहासुनी हो गई. इसके बाद बाउंसरों ने गालियां दीं और महिलाओं पर लाठियों से हमला भी किया. इस हमले में कई श्रद्धालु घायल भी हो गए, कुछ का तो सिर तक फट गया था. घायल श्रद्धालुओं की संख्या 7 है.

'ए भइया, छोड़ दीजिए' कहते रहे श्रद्धालु

वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग बाउंसरों से कह रहे हैं कि ए भइया, छोड़ दीजिए... लेकिन बाउंसरों ने एक न सुनी और पीटते रहे. वीडियो में एक लकड़े के सिर से खून भी निकलता नजर आ रहा है साथ ही काफी गालियां भी दी हैं.

इस हमले के बाद घायल हुए श्रद्धालु अपने आप अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद मंदिर के ट्रस्ट पर काफी तरह के सवाल उठ रहे हैं कि घायलों को अस्पताल तक ले जाने की व्यवस्था नहीं करवाई गई है. इस हमले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर वहां पुलिस पहुंची और तीन बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मंदिर ट्रस्ट पर उठे सवाल

इस हमले के बाद ट्रस्ट पर सवाल यह भी उठ रहा है कि मंदिर के परिसर में जब एंटी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आती है तो पुरुष बाउंसरों के साथ साथ महिला बाउंसरों को क्यों नहीं रखा जाता है. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के सचिव से बात करने की भी कोशिश की गई, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के भीलवाड़ा में हॉरर फिल्म जैसा मंजर, घर का दरवाजा खुला को फटी रह गई आंखे